टॉयलेट के अलावा एक और चीज थी. जो स्पेस में काम नहीं करती थी और जिसके बिना काम चलने वाला नहीं था, वो थी पेन. पेन बनाने के लिए NASA ने करोड़ों डॉलर खर्च किए- 3 इडियट्स मूवी आने के बाद ये कहानी खूब प्रचलित हुई. हालांकि ये सच नहीं है. अमेरिका और सोवियत रूस- दोनों ने पहले कॉमन सेन्स का इस्तेमाल किया. शरूआत में पेन्सिल काम में लाई गई. लेकिन जल्द ही पेन्सिल का इस्तेमाल बंद हो गया. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.
तारीख: स्पेस में चलने वाली पेन काम कैसे करती है? क्यों खर्च करने पड़े करोड़ों रूपए?
3 इडियट्स का वो सीन याद होगा आपको. प्रोफेसर वीरू सहस्त्रबुधे स्टूडेंट्स को एक पेन दिखाकर कहता है कि स्पेस में फाउंटेन पेन, बॉल पॉइंट पेन कुछ नहीं चलता, इसलिए साइंटिस्ट ने लाखों डॉलर खर्च करके एक ऐसा पेन ईजाद किया जिससे जीरो ग्रेविटी में लिख सकते हैं. आज जानेंगे Space Pen की पूरी कहानी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement