The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

गेस्ट इन द न्यूजरूम में एक्टर नाना पाटेकर आए. उन्होंने तिरंगा, वजूद, प्रहार से लेकर वेलकम तक के किस्से सुनाए. नाना ने #Metoo के समय एक्टर तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों पर भी खुलकर बात की.

Advertisement

गेस्ट इन द न्यूजरूम (GITN) के 100वें एपिसोड में एक्टर नाना पाटेकर आए. उन्होंने अपनी कई मशहूर फिल्मों के किस्से सुनाए. नाना ने #Metoo के समय एक्टर तनुश्री के लगाए आरोपों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों के स्ट्रग्ल से लेकर थियेटर के दिनों पर भी चर्चा की. नाना ने तिरंगा में राज कुमार के साथ काम करने और उनसे जुड़े कई किस्से सुनाए. उन्होंने वजूद, प्रहार, तिरंगा, सलाम बॉम्बे जैसी फिल्मों में अपने रोल से जुड़े कई मजेदार वाक्ये सुनाए. साथ ही नाना ने मीम में शेयर किए जाने वाले कई फोटो पर भी बात की. सौरभ द्विवेदी के साथ नाना पाटेकर का स्पेशल इंटरव्यू देखिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement