इतिहास में नागाओं और अंग्रेज़ों के बीच एक लम्बा संघर्ष (Struggles of Nagas) हुआ. कहानी की शुरुआत होती है 19वीं सदी में. अंग्रेज हिंदुस्तान आए. 1826 में वो पहुंचे असम. लेकिन उनको चैन नहीं आया. वो संसाधनों को हथियाने के चक्कर में और आगे गए, जंगलों-पहाड़ों की तरफ. और इस तरह वो पहुंचे उस इलाके में, जिसे नागा हिल्स कहा जाता है. इलाके का नाम पड़ा था उन जनजातियों के नाम पर, जो उस इलाके में बसती थीं. नागा एक अकेली कौम का नाम नहीं है. ये जनजातियों का एक समूह है. वीडियो देखें.
तारीख: ‘नागा खोपड़ी’ का इंग्लैंड में होना और ब्रिटिश साम्राज्य में संघर्ष संघर्ष की कहानी
दक्षिण पूर्वी इंगलैंड का एक इलाका है, ऑक्सफोर्डशायर. ये वही जगह है, जहां फेमस ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी है. पिछले दिनों यहां के एक कस्बे टेट्सवर्थ में एक नीलामी की घोषणा हुई. जिसने भारत खासकर भारत के उत्तरपूर्व के राज्यों में हंगामा खड़ा कर दिया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement