दुनिया की आबादी 8 अरब तक पहुंच गई, भारत इस मील के पत्थर में सबसे बड़ा योगदानकर्ता था, दुनिया की आबादी में भारत ने 17 करोड़ लोगों को जोड़ा. वहीं यूएन के मुताबिक इस बार चीन का दुनिया की आबादी बढ़ाने में कोई खास योगदान नहीं रहा. जिसका वैश्विक जनसंख्या में अगले अरब में योगदान नकारात्मक होने का अनुमान है. बढ़ती जनसंख्या के कारणों के बारे में लल्लनटॉप ने आम लोगों से बात की. देखिए ये मजेदार रिएक्शंस.
माइक के लाल: 8 अरब आबादी पर लोग कम बच्चों के बजाए बोले- 'कम से कम 12 बच्चें होने चाहिए'
वैश्विक जनसंख्या बढ़ोत्तरी में भारत का कितना योगदान है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement