The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: मनिका बत्रा ने फिक्सिंग, ओलंपिक्स में भारत के बुरे हाल को लेकर क्या बताया?

Olympic में China इतना आगे क्यों? Table Tennis वाली Manika Batra ने फिक्सिंग के राज खोल दिए!

गेस्ट इन द न्यूज़रूम में इस बार भारत की नंबर-1 टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा (Manika Batra) आईं. उन्होंने बचपन में टेबल टेनिस खेलने के लिए किए गए संघर्ष पर बात की. मनिका ने बताया कि भारत के ओलंपिक में मेडल कम क्यों आते हैं. साथ ही टेबल टेनिस में भारत के चीन से पीछे होने पर भी खुलकर बात हुई (table tennis India-China). मनिका ने बताया कि उन्होंने कैसे अपने कोच के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, जब उन्हें कोच ने जानबूझकर एक मैच हारने के लिए कहा. सौरभ द्विवेदी के साथ मनिका बत्रा का पूरा इंटरव्यू देखें.