नेतानगरी में इस हफ्ते जानेंगे कि NDA की नई सरकार पहले से अलग क्यों होगी? मंत्री बनने की रेस में कौन-कौन शामिल है? मोदी-नायडू, मोदी-नीतीश के पुराने किस्से क्यों सुनाए जा रहे हैं, यूपी में बीजेपी क्यों हारी? अमेठी में स्मृति ईरानी की हार की पटकथा कैसे लिखी गई? मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में कड़े और बड़े फैसले ले पाएंगे. देखिए नेतानगरी का नया एपिसोड.
नेता नगरी: क्या अब कड़े फैसले ले पाएंगे मोदी? मंत्री बनने की रेस में कौन-कौन सबसे आगे है?
इस हफ्ते नेतानगरी में NDA के पार्टनर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ BJP के सियासी रिश्ते पर बात हुई. इसके अलावा यूपी के नतीजे, स्मृति ईरानी की हार और नई सरकार की चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement