रखवाले के इस एपिसोड में हमारी मेहमान हैं इंडियन एयरफोर्स में सेवाएं दे चुकीं विंग कमांडर शिखा सिंह. इस बातचीत में विंग कमांडर शिखा सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में सर्विलांस ड्रोन्स, अटैक ड्रोन्स और सुसाइड ड्रोन्स के इस्तेमाल पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे ये ड्रोन्स भविष्य के वॉरफेयर को पूरी तरह बदल देंगे. साथ ही उन्होंने AWACS जैसी तकनीक के बारे में भी बताया. विंग कमांडर शिखा सिंह ने एयरफोर्स की काबिलियत और उसमें महिलाओं की भूमिका से लेकर अपने NDA के दिनों को भी साझा किया. क्या बातें हुईं विंग कमांडर शिखा सिंह से, जानने के लिए देखें रखवाले का ये एपिसोड.
रखवाले: ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन का इस्तेमाल कैसे हुआ, एयरफोर्स ऑफिसर ने सब बता दिया
विंग कमांडर शिखा सिंह ने बताया कि ड्रोन्स भविष्य के वॉरफेयर को पूरी तरह बदल देंगे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement