The Lallantop
Logo

ग्राउंड रिपोर्ट: तौफीक को राखी बांधती थी नेहा फिर भी छत से फेंक दिया. मौत पर क्या बोलीं नेहा की बहन?

कहा जाता है कि दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद तौफीक ने कथित तौर पर नेहा को छत से धक्का दे दिया.

Advertisement

दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. 19 साल की नेहा नाम की लड़की को छत से धक्का दिए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. मामले का मुख्य संदिग्ध तौफीक नाम का एक शख्स है. डॉक्टरों ने बाद में नेहा को मृत घोषित कर दिया. नेहा के पिता के मुताबिक, तौफीक बुर्का पहनकर उनके घर में घुसा था. जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कथित तौर पर नेहा के पिता को धक्का दिया और छत पर चला गया, जहां नेहा कपड़े साफ कर रही थी. कहा जाता है कि दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद तौफीक ने कथित तौर पर नेहा को छत से धक्का दे दिया. इन आरोपों के पीछे की सच्चाई की जांच करने के लिए लल्लनटॉप की टीम मौके पर पहुंची. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement