लल्लनटॉप बाजा की पेशकश 'माध्यमवर्गीय' की तीसरी किश्त हाजिर है. इस एपिसोड बात होगी मिडिल क्लास द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 'शॉपिंग हैक्स' के बारे में. कैसे मिडिल क्लास वाले पैसे बचाने के लिए गर्मियों में सर्दियों के कपड़े और सर्दियों में गर्मी के कपड़े खरीदते हैं. कैसे मिडिल क्लास एप्स और सेल्समैन को धोखा देकर अपने पैसे बचा लेते हैं. इस मजेदार बातचीत को सुनने के लिए देखिए मध्यमवर्गीय का ये एपिसोड.
मध्यमवर्गीय: शॉपिंग में पैसे बचाने की निंजा टेक्निक, बारगेन के बाद भी राउंड फिगर, मिडिल क्लास के शॉपिंग हैक्स
इस एपिसोड में बात होगी मिडिल क्लास द्वारा अपनाए जाने वाले Shopping Hacks और पैसे बचाने की निंजा टेक्निक जैसी ट्रिक्स के बारे में.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement