The Lallantop
Logo

चीन के सुअरों में मिला स्वाइन फ्लू वायरस क्या अगला महामारी लाएगा?

सुअरों से होने वाले स्वाइन फ़्लू का ABCD.

Advertisement

अभी तक कोरोनावायरस से छुटकारा ही नहीं मिला है, चीन से एक और वायरस आ गया है. और आशंका जताई जा रही है कि ये वायरस कोरोनावायरस की तरह ही संक्रामक है. इस वायरस में भी कोरोना की तरह ही pandemic यानी महामारी बनने की क्षमता है. ये स्वाइन फ़्लू है. नए तरीक़े का. सोमवार को इससे जुड़ी एक रिसर्च प्रकाशित हुई है. दावा किया गया है कि आने वाले भविष्य में इस स्वाइन फ़्लू से महामारी फैल सकती है. लेकिन कुछ वैज्ञानिकों ने ये भी कहा है कि इस वायरस में हालफ़िलहाल में ऐसी कोई दिक़्क़त नहीं होने वाली है. क्या है इस वायरस का ABCD? आसान भाषा में जानिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement