तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 25 नवंबर है. और आज की तारीख का संबंध है चिनसुराह की लड़ाई से जिसे 'बिदेरा की लड़ाई' या 'हुगली की लड़ाई' के रूप में भी जाना जाता है. यह लड़ाई 25 नवंबर 1759 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और डच ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच 7 साल के युद्ध के दौरान बंगाल में चिनसुराह के पास हुई थी. प्लासी की लड़ाई के बाद, मीर जाफर बंगाल के कठपुतली नवाब होने तक ही सीमित था. मीर जाफर ने अंग्रेजों को खदेड़ने और खुद को एक मजबूत शासक के रूप में स्थापित करने के लिए डच ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मिलीभगत की. कैसे रॉबर्ट क्लाइव ने डच हाथों को मजबूर किया और बंगाल पर ब्रिटिश पकड़ को मजबूत किया. जानने के लिए देखें वीडियो.