The Lallantop
Logo

किताबवाला: सर्जिकल स्ट्राइक्स के दौरान कोर कमांडर रहे जनरल ने पैरा SF और नायब सूबेदार चुन्नी लाल की कौन सी कहानियां सुनाईं?

2016 में हुई Uri Surgical Strikes के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ Srinagar स्थित सेना की 15 कोर यानी Chinar Corps के Commander थे.

Advertisement

लल्लनटॉप के खास शो किताबवाला में इस बार हमारे मेहमान थे भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ. इस एपिसोड में जनरल दुआ से बात हुई उनकी हाल ही में आई किताब Bravest of the Brave : The Life and Legacy of Naib Subedar Chunni Lal पर. इस किताब में उन्होंने वीर चक्र, अशोक चक्र और सेना मेडल से सम्मानित नायब सूबेदार चुन्नी लाल सेना के सबसे अधिक सम्मानित सैनिक हैं. इस बातचीत में जनरल दुआ ने ऑपरेशन सिंदूर और बॉर्डर, LoC की स्थिति के बारे में भी बताया. साथ ही इंडियन आर्मी के कुछ शानदार ऑपरेशंस और पैरा स्पेशल फोर्सेज़ पर भी बात हुई. क्या बातें हुईं जनरल दुआ से, जानने के लिए देखें किताबवाला का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement