The Lallantop
Logo

किताबवाला: 6 बच्चों ने प्रेमी जोड़े की जान बचाई, किताब 'ए लव-हेट स्टोरी' ने खूब चौंकाया

आज चर्चा में किताब है ‘द हिडन पैलेस एडवेंचर - ए लव-हेट स्टोरी’, जिसे रंजीत लाल ने लिखा है.

Advertisement

किताबवाला के आज के एपिसोड में हम आपको फैंटेसी, प्रेम, कल्पना, जुनून, रचनात्मकता, भावनाओं और बहुत कुछ के मिश्रण में एक अद्भुत संवादी सवारी के लिए ले जाते हैं. आज चर्चा में किताब है ‘द हिडन पैलेस एडवेंचर - ए लव-हेट स्टोरी’, जिसे रंजीत लाल ने लिखा है. रंजीत लाल एक प्रसिद्ध लेखक हैं जिन्होंने 40 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं. जब लिखने की बात आती है तो सबसे अच्छी बात यह है कि वह सिर्फ एक ही प्रकार से नहीं टिकते. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement