किताबवाला: UPSC के चेयरमैन रहे दीपक गुप्ता से IAS के इतिहास पर बात
सीसैट का मुद्दा हो या हिंदी मीडियम के छात्रों की समस्याएं, हर मुद्दे पर खुलकर बात.
Advertisement
किताबवाला के इस एपिसोड में सौरभ द्विवेदी दीपक गुप्ता से बात कर रहे हैं. दीपक गुप्ता रिटायर्ड आईएएस हैं और यूपीएससी के चेयरमैन रह चुके हैं. उन्होंने एक किताब लिखी है. नाम है, द स्टील फ्रेम- हिस्ट्री ऑफ़ आईएएस. दीपक गुप्ता इस इंटरव्यू में आईएएस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ढेर सारे गुरूमंत्र छोड़े जा रहे हैं. सीसैट का मुद्दा हो या हिंदी मीडियम के छात्रों की समस्याएं. उन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर बात की. वीडियो में देखिए उनका इंटरव्यू.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp?width=120)
.webp?width=120)


