8 जनवरी को कानपुर के रावतपुर इलाके में एक महिला दरोगा से चेन लूट का मामला सामने आया था. पुलिस को अब इसमें बड़ी सफलता मिली है. 22 जनवरी की देर रात पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके दौरान एक आरोपी को गोली लगी और पकड़ा गया. दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
पूजा से लौट रही दरोगा से लूट, 1200 CCTV खंगालने के बाद आरोपी का एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस और आरोपी चोरों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आरोपी को पैर पर गोली लगी और पकड़ा गया. कुछ दिन पहले चोर एक महिला दरोगा का चेन लूटकर भाग गया था.


जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान उन्हें संदिग्धों के बारे में पता चला. जिसपर कार्रवाई करते हुए वो आरोपियों की लोकेशन पर पहुंचे. वहां तीन आरोपी चोर मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक़, उन्होंने पहले फायरिंग शुरू की जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी जवाब दिया. एक पकड़ा गया मगर दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए.
पुलिस ने क्या बताया?कानपुर के डीसीपी पश्चिम क़ासिम आबिदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को उपचार के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है. एनकाउंटर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,
एक बाइक दलहन चौराहे की ओर जा रही थी. जब पुलिस द्वारा हाथ से रोका गया तो रफ़्तार और तेज़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया. फिर सामने से फायरिंग शुरू हुई. जब फायरिंग हुई तो पुलिस की तरफ से भी कार्रवाई की गई. एक व्यक्ति के दाहिने पैर पर गोली लगी. इसकी पहचान नियाज़ अहमद के तौर पर हुई. दो आरोपी अभी फरार हैं और मामले की जांच चल रही है.
नियाज़ गोंडा ज़िले का रहने वाला है. फरार आरोपी में एक का नाम विजय है और एक की पहचान नहीं हो पाई है. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया. पुलिस ने मुठभेड़ में 2 देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 4500 नकद कैश बरामद किए. करीब 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और 100 संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी.
कैसे की चोरी?रावतपुर के केशवपुरम इलाके में एक CCTV में ये घटना कैद हो गई. CB-CID से जुड़ीं महिला दरोगा मंजूलता दुबे के साथ ये घटना हुई. CB-CID क्राइम से जुड़े मामलों की जांच करती है. वो दोपहर में पूजा करने के बाद बाहर धूप सेंकने गईं थीं. वो एक पार्क के सामने खड़ीं थीं तभी उनके पास एक बाइक आकर रुकी. दो बाइक सवार उनसे रास्ता पूछने के बहाने रुके थे. फिर उन्हें चकमा देकर चेन चुराया और उन्हें ज़मीन पर धक्का दे दिया. चोरी के बाद आरोपी फरार हो गए.
वीडियो: वाराणसी में लड़की ने जीपीएस के जरिए खुद खोजा चोरी हुआ फोन












.webp?width=275)

.webp?width=275)




