किताबी बातें में आज अमेरिका के पूर्व नौसेना अधिकारी विलियम एच. मैकरेवन की किताब, “मेक योर बेड” की.
किताबी बातें: सद्दाम हुसैन ने अमेरिकी सैनिकों से आख़िरी वक्त में क्या कहा था?
उन्नीस बरस के एक रेंजर की कहानी, जिसके दोनों पांव कट गए हैं, लेकिन वो सांकेतिक भाषा में लिख रहा है, “मैं ठीक हो जाऊंगा”
Advertisement
Advertisement
आज बताएंगे कि फांसी से पहले सद्दाम हुसैन के साथ क्या-क्या हुआ था? साथ ही होगी उन्नीस बरस के एक रेंजर की कहानी, जिसके दोनों पांव कट गए हैं, लेकिन वो सांकेतिक भाषा में लिख रहा है, “मैं ठीक हो जाऊंगा” और इसके एक बरस बाद वो अपने साथियों को पुल अप्स की चुनौती देता है. और एक एडमिरल पूरी किताब इसी बात पर क्यों समर्पित कर रहे हैं कि सुबह उठकर अपना बिस्तर बनाइए. आपकी जिंदगी बदल जाएगी!
Advertisement