किताबवाला में इस बार हमने कारगिल युद्ध के हीरो, महावीर चक्र से सम्मानित Captain Neikezhakuo Kenguruse यानी नींबू साहब पर बात की. पेट में गोली लगने के बाद भी घाव पर बेल्ट बांधकर वे पहाड़ पर चढ़ते रहे. माइनस दस डिग्री में नंगे पांव बर्फ पर लगातार चले और अंत में उनकी पलटन ने लोन हिल पर तिरंगा फहरा ही दिया. हमने "Nimbu Saab : The Barefoot Naga Kargil Hero" की लेखिकाओं से इस पर विस्तार से बात की. आप भी सुनिए हर भारतीय को गर्व से भरती ये कहानी.
Kargil War के शहीद Neembu Sahab: पेट में गोली लगी, बर्फ पर नंगे पांव Pakistan को पटक दिया
किताबवाला में इस बार हमने कारगिल युद्ध के हीरो, महावीर चक्र से सम्मानित Captain Neikezhakuo Kenguruse यानी नींबू साहब पर बात की
Advertisement
Advertisement
Advertisement