The Lallantop
Logo

लल्लनटॉप डॉक्यूमेंट्री: कांजीवरम साड़ियां कैसे बनती हैं?

इन्हीं कांजीवरम पट्टू साड़ियों की वजह से कांचीपुरम को बुनकरों का शहर कहा जाता है.

कांचीपुरम, तमिलनाडु का एक छोटा सा शहर, जो चेन्नई से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है. हिंदू तीर्थयात्रा की एक पवित्र भूमि है. कांचीपुरम अपनी अत्यधिक मूल्यवान कांजीवरम सिल्क साड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध है. इन्हीं कांजीवरम पट्टू साड़ियों की वजह से कांचीपुरम को बुनकरों का शहर कहा जाता है. देखिए वीडियो.