The Lallantop
Logo

तारीख: मुगलों को उधार देने वाले सेठ की कहानी, ये कारोबारी घराना किसका था?

Jagat Seth dynasty की पूरी कहानी. एक वक्त था जब इस घराने का रुतबा आजे के अडानी , अंबानी और टाटा से कई गुना ज्यादा था. फिर क्या हुआ कि आज हम इनका नाम तक नहीं लेते?

नाम हीरा नंद साहू. राजस्थान के नागौर में रहने वाले. जिनके पुरखों का भले ही साधारण सा व्यापार था. लेकिन हीरानंद नए आयाम तलाश रहे थे. साल 1652  में उनकी ये खोज पटना आकर रुकी. उस दौर के हिंदुस्तान पर मुगल बादशाह शाहजहां का राज था. और पटना बढ़िया फलफूल रहा था. पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.