The Lallantop
Logo

तारीख: जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार में कौन सा खजाना है?

Puri Ratna Bhandar: 2024 लोकसभा और उड़ीसा विधानसभा चुनावों के दौरान रत्न भंडार को लेकर खूब राजनीति हुई थी. भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था.

Advertisement

जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार (Puri Ratna Bhandar) मंदिर के उत्तरी तरफ बना है. साइज- 8.79 मीटर * 6.74 मीटर. ऊंचाई- 11.78 मीटर. इस रत्न भंडार में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के वस्त्र और आभूषण रखे हुए हैं. साथ ही सालों से मंदिर में चढ़ाए जाने वाले रत्न और जवाहरात, सोना चांदी आदि भी इसी भंडार में रखे जाते हैं. रत्न भंडार में दो चैंबर हैं. एक बाहरी चैंबर और दूसरा भीतरी चैंबर. दोनों में आभूषण और रत्न हैं. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement