मालदीव सुनते ही आपके मन में क्या ख़याल आता है? समंदर, छुट्टियां, हनीमून. पिछले कुछ दिनों में इसके मायने बदल गए हैं. इन दिनों मालदीव आंखों का कांटा बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर बायकॉट की मुहिम चल रही है. बुकिंग्स कैंसिल हो रहीं हैं. मंत्री सस्पेंड हो रहे हैं.
लेकिन इतना बड़ा बदलाव हुआ कैसे?
इस विवाद में लक्षद्वीप का ज़िक्र कहां से आया?
और, विदेश-नीति के लिहाज़ से कितनी बड़ी घटना है?
सब विस्तार से बताएंगे.
दुनियादारी: Lakshadweep पर भिड़े भारत-मालदीव, Maldives को बड़ा नुकसान होगा?
सोशल मीडिया पर बायकॉट की मुहिम चल रही है. बुकिंग्स कैंसिल हो रहीं हैं. मंत्री सस्पेंड हो रहे हैं. लेकिन इतना बड़ा बदलाव हुआ कैसे?
Advertisement
Advertisement
मालदीव के बाद चलेंगे बांग्लादेश.
जहां भारत की दोस्त शेख़ हसीना की पार्टी आवामी लीग ने चुनाव जीत लिया है. उन्हें लगभग दो-तिहाई सीटें मिलीं हैं. शेख़ हसीना पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी. इस नतीजे की उम्मीद पहले से जताई जा रही थी. मगर कुछ ताक़तवर देश इससे नाराज़ हैं. कौन हैं वे और अब आगे क्या?
Advertisement