The Lallantop
Logo

तारीख: भारत ने पहली ही बार में कैसे तोड़ा था चीन का रिकॉर्ड?

भारत ने कैसे शुरू किया अपना अंतरिक्ष मिशन?

Advertisement

तारिख के इस एपिसोड में हम आर्यभट्ट के बारे में बात करेंगे, जो भारत के बनाई पहनी मानव रहित अर्थ सेटेलाइट है. इसका नाम 5वीं शताब्दी सीई के एक भारतीय खगोलशास्त्री और गणितज्ञ के नाम पर रखा गया था. उपग्रह को बैंगलोर के पास पीन्या में इकट्ठा किया गया था. इसे सोवियत संघ के भीतर से 19 अप्रैल, 1975 को एक रूसी निर्मित रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया था. आर्यभट्ट मिशन यूआर राव के नेतृत्व में शुरू हुआ था, जबकि विक्रम साराभाई इसरो का नेतृत्व कर रहे थे. बाद में सतीश धवन ने साराभाई की मृत्यु के बाद मिशन की बागडोर संभाली. भारत ने कैसे शुरू किया अपना अंतरिक्ष मिशन जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement