The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: संपत्ति ज़ब्त और कुर्क करने को लेकर क्या नियम हैं?

कुर्की क्या होती है, और इसकी प्रक्रिया क्या है?

Advertisement

एक सिनैरियो पर गौर कीजिए. मान लीजिए आपने एक शख्स को अपना घर किराए पर दिया. कुछ दिन बाद पता चला कि घर का इस्तेमाल ग़ैरक़ानूनी काम के लिए हो रहा है. पुलिस ने उस शख्स को तो अंदर डाला ही लेकिन आपके घर पर भी ताला डाल दिया. क्योंकि वो घर भी केस से जुड़ा हुआ था. अब ऐसे में आप क्या करेंगे?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऐसा ही एक सवाल पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट के सामने आया.  मामला दिल्ली के जामिया नगर में मौजूद एक घर का है. जिसे UAPA  के एक केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने जब्त कर लिया था. इसके बाद घर का मालिक दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा,

"UAPA के तहत किसी जगह को अधिसूचित करने का इरादा ये होता है कि उसका इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए न किया जाए. इसका इरादा निर्दोष मालिकों की संपत्तियों को जब्त करना कतई नहीं है."

Advertisement

संपत्ति ज़ब्त होना- भारत में आपराधिक मामलों में आपने कई बार सुना होगा कि अमुक की संपत्ति ज़ब्त हो गई. कुर्की हो गई.    
चलिए आज आसान भाषा में आज आपको समझाएं

-  कानून के तहत सरकार कब किसी संपत्ति को ज़ब्त कर सकती है? 
- इस संपत्ति का होता क्या है?
- कुर्की क्या होती है, और इसकी प्रक्रिया क्या है?   
- और दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा केस क्या है? 
 

Advertisement