The Lallantop
Logo

तारीख़: 26/11 मुंबई हमले में आतंकियों को हिंदू बताने की साज़िश की गई थी!

आज की तारीख का संबंध है 2008 मुंबई आतंकी हमलों से.

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 29 नवंबर है. और आज की तारीख का संबंध है 2008 मुंबई आतंकी हमलों से. शुरुआत 26 नवंबर 2008 से. एक ऐसी तारीख जिसे इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है. लेकिन घड़ी, हर पल अपना कांटा बदलते हुए, बदलाव दर्ज करती है. सो उस रात भी कर रही थी. तीनों सुइयां 12 के मार्क को पार करती हैं और दिन बदल जाता है. 27 नवंबर की तारीख़ आ चुकी थी. रात 12 बजकर 40 मिनट पर समय दुबारा अपनी उपस्थिति  दर्ज कराती है. जब सन्नाटे को चीरती हुई एक गाड़ी मुंबई की सड़कों पर दौड़ने लगती है. देखिए वीडियो.