गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार पूर्व प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर राजगोपाला चिदंबरम आए. उन्होंने पोखरण-1 (18 मई 1974) और पोखरण-2 (11 और 13 मई 1998) पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे भारत एक न्यूक्लियर पावर बना और जब भारत ने न्यूक्लियर टेस्ट किया तो पूरी दुनिया ने इसे कैसे देखा. आर चिदंबरम ने न्यूक्लियर टेस्ट में आने वाली समस्याओं पर बात की, साथ ही इसके पीछे के विज्ञान को भी आसान भाषा में समझाने की कोशिश की. वैज्ञानिक आर चिदंबरम ने मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम और भाभा के बारे में क्या बताया, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: पोखरण टेस्ट की पूरी कहानी, न्यूक्लियर बॉम्ब, अब्दुल कलाम पर साइंटिस्ट आर चिदंबरम ने क्या बताया?
पूर्व प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर राजगोपाला चिदम्बरम ने बताया कैसे भारत एक न्यूक्लियर पावर बना और जब भारत ने न्यूक्लियर टेस्ट किया तो पूरी दुनिया ने इसे कैसे देखा.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement