गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार एक्टर राजपाल यादव आए. उन्होंने अपने NSD के दिनों, शुरुआती दिनों में इंटस्ट्री में स्ट्रगल और फिल्मों में अपना नाम बनाने पर बात की. राजपाल ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले करने से लेकर लीड में काम करने के अपने अनुभवों पर बात की. साथ ही उन्होंने अपने फेमस किरदारों पर भी चर्चा की. राजपाल यादव ने बताया कि उन्होंने राजनीतिक पार्टी क्यों बनाई. राजपाल ने उस केस को लेकर भी विस्तार से बात की जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था. सौरभ द्विवेदी के साथ गेस्ट इन द न्यूजरूम में राजपाल यादव का पूरा इंटरव्यू देखिए.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: राजपाल यादव ने राजनीतिक पार्टी क्यों बनाई? ढोल-2 फिल्म, शाहरुख-सलमान के साथ काम करने पर ये बताया
सौरभ द्विवेदी के साथ गेस्ट इन दी न्यूजरूम में राजपाल यादव का पूरा इंटरव्यू देखिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement