The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: इम्तियाज़ अली ने Jab We Met बनने की कहानी बताई, शाहरुख और सनी देओल पर क्या बोले?

इम्तियाज़ अली ने शाहरुख के साथ काम करने और 'ब्लैक फ्राइडे' के बारे में भी बात की.

गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर इम्तियाज़ अली आए. उन्होंने अपनी कल्ट बन चुकीं 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों के पीछे की कहानी पर बात की. इम्तियाज़ ने 'एक्टर' अनुराग कश्यप की मौज भी ली. उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने, ब्लैक फ्राइडे में एक्टिंग और सनी देओल की तारीफ में सौरभ द्विवेदी से क्या कहा, जानने के लिए पूरा इंटरव्यू देखें.