The Lallantop
Logo

G20 के देश: मुसोलिनी के दौर में बर्बाद Italy कैसे ताकतवर बना?

इटली रोमन साम्राज्य का जन्मस्थान है और दुनिया के पुराने शहरों में से एक.

Advertisement

इटली रोमन साम्राज्य का जन्मस्थान है. जो अपने चरम पर इतिहास का सबसे बड़ा और ताक़तवर साम्राज्य था. इटली की मौजूदा राजधानी रोम का इतिहास 2700 साल पुराना है. दुनिया के पुराने शहरों में से एक. पहले विश्व युद्ध की शुरूआत में इटली ने कोई पाला नहीं पकड़ा था. 1915 में युद्ध में दाख़िल हुआ. फ़्रांस, यूके, रूस वाले ऐलाइड पावर्स की तरफ़ से. तीन साल तक भीषण युद्ध किया. बहुत ख़ून बहाया. जंग तो ऐलाइड पावर ने जीत ली, इटली बड़ी ताक़त बन के उभरा भी. लेकिन उसे जो इलाके देने का वादा किया गया था, वो मिले नहीं. इससे देश में असंतोष फैल गया. इसी असंतोष ने 1920 के दशक में फासीवाद की चिंगारी को हवा दी.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement