The Lallantop
Logo

फाइनल रिपोर्ट: सम्मेद शिखर पहुंचा लल्लनटॉप, जैन धर्म वालों के गुस्से की असली वजह पता चली

2019 और 2022 में ऐसा क्या हुआ कि जैन समुदाय प्रदर्शन कर रहा है?

बीते कुछ दिनों से पूरे देश में लगातार जैन समुदाय के लोग लंबे लंबे मार्च निकाल रहे हैं. उनकी मांग स्पष्ट है. वो अपने धर्मस्थलों की गरिमा से समझौता नहीं चाहते. 2023 में हो रहे इन प्रदर्शनों की वजह? 2019 और 2022 की दो घटनाएं. जैन समुदाय में ज़्यादा नाराज़गी झारखंड के सम्मेद शिखर मामले को लेकर है. और नाराज़गी को समझने के लिए पहले सम्मेद शिखर और जैन धर्म में उसके स्थान को समझना होगा.