साल 1968. केंद्र में इंदिरा गांधी की सरकार को कम्यूनिस्ट पार्टी का समर्थन प्राप्त था. यकायक सदन में एक मसाला गंभीर होता जा रहा था. कम्यूनिस्ट पार्टी के MP आरोप लगा रहे थे कि ऋषिकेश में अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के एजेंट्स छुपे हुए हैं. बात सोवियत संघ तक पहुंची तो KGB ने अपना एक जासूस भारत भेजा. यूरी बेज़मेनोव ऋषिकेष पहुंचे और यहां महर्षि महेश योगी के आश्रम में कुछ दिन रुके. देखें वीडियो.
तारीख: जब जॉन लेनन को लगा उन पर जादू टोना हुआ है!
25 अगस्त 1967, यानी आज ही के दिन वेल्स में महर्षि महेश योगी ने ट्रांसडेंटल मैडिटेशन पर एक सेमिनार आयोजित किया. यहां बीटल्स और महेश योगी की पहली मुलाक़ात हुई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement