The Lallantop
Logo

दिल्ली बुक फेयर पहुंचा लल्लनटॉप, क्या खास देखने को मिला?

कोविड के चलते 3 साल के लंबे दौर के बाद वर्ल्ड बुक फेयर-2023 की वापसी हुई है.

Advertisement

कोविड के चलते 3 साल के लंबे दौर के बाद वर्ल्ड बुक फेयर-2023 की वापसी हुई है. यह नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है. लल्लनटॉप की टीम ने पहले दिन नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर का दौरा किया. इस वीडियो में, हम उससे जुड़ी जानकारी साझा करते हैं, जैसे बुक फेयर तक पहुंचने का तरीका, टिकटों की कीमत, प्रोग्राम का समय और तारीखें. हमने बहुत सारे बुक स्टोर जैसे वाणी पब्लिकेशन, राजकमल पब्लिकेशन, पेंगुइन, तक्षशिला पब्लिकेशन के साथ-साथ कई अन्य पब्लिकेशन हाउस का भी दौरा किया. हमने कुछ स्कूलों बच्चों के साथ भी बातचीत की और बच्चों के बुक स्टॉल पर बुक फेयर के उनके अनुभवों को समझा और साथ में कुछ फूड स्टॉल और विभिन्न हॉल की खोज की. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement