The Lallantop
Logo

तारीख : चीन की किताबें भारत के बारे में क्या कहती हैं?

China और India के रिश्ते के संदर्भ में फाह्यान और ह्वेन सांग के नाम भारत में बच्चे-बच्चे ने सुने हैं. इन लोगों ने भारत का वर्णन कैसे किया है?

Advertisement

भारत के पूर्व फॉरेन सेक्रेटरी श्याम सरन साल 2020 में भारत-चीन रिश्तों पर एक भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कोल्ड वॉर के समय का एक क़िस्सा सुनाया. इस क़िस्से में उन्होंने साल 1972 की बात का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, चीन के प्रधानमंत्री झू इनलाई और अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट, हेनरी किसिंजर के बीच बातचीत चल रही थी. इस दौरान भारत की बात आई. तो इनलाई ने किसिंजर को एक किस्सा सुनाया. इसमें इनलाई ने बताया कि इंदिरा गांधी ने तिब्बती पोशाक पहनकर उनसे मुलाक़ात की. इस बात का एक सिरा यहां तक जाता है कि भारत तिब्बत पर कब्ज़ा करना चाहता था. ये किस्सा हालांकि 70 साल पुराना है लेकिन भारत के प्रति चीन की सोच, आज भी इसी तर्ज़ पर चलती है. क्या कारण है इस सोच का, चीन के स्कूलों में भारत के बारे में क्या पढ़ाया जाता है, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement