AK-47, ग्रेनेड, रॉकेट जैसे घातक हथियारों से लैस समुद्री लुटेरों ने एक समूह को बंदी बना लिया था. किसी तरह समूह के लोग खुद को एक सेक्योर रूम में बंद करने में कामयाब रहे थे. उस वक्त कैप्टन रिचर्ड फिलिप्स ने पूरे क्रू के बदले खुद को उनके हवाले करने का फैसला किया. इसके बाद अमेरिक की नेवी ने अपनी वारशिप भेजी. अमेरिका के इस कदम को देखकर लुटेरों ने लाइफबोट के बदले कैप्टन के लौटाने का फैसला किया. देखें वीडियो.
तारीख: समुद्री डाकुओं ने कैप्टन को किडनैप कर लिया, फिर आई नेवी!
कैप्टन रिचर्ड फिलिप्स ने पूरे क्रू के बदले खुद को उनके हवाले करने का फैसला किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement