The Lallantop
Logo

नेतानगरी: तेज प्रताप यादव फंसे या फंसाए गए? क्या शशि थरूर पर कांग्रेस कोई कार्रवाई करेगी?

Bihar politics में Lalu Yadav और Tej Pratap Yadav के इर्द-गिर्द हो रही राजनीति पर चर्चा के साथ ही Assam elections पर भी बात हुई. Shashi Tharoor को लेकर Congress क्या सोच रही है, जानिए नेतानगरी में.

Advertisement

तेज प्रताप फंसे या फंसाए गए? तलाक से पहले ही दूसरी लड़की से 12 साल के रिश्ते वाला ट्वीट किसने किया था? इस प्रकरण के पीछे की असली कहानी क्या है? इन सब चीज़ों पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही, ये भी पता चला कि क्या तेज प्रताप ने चुनावी साल में RJD का नुकसान कर दिया? बयानों से कांग्रेस पर ही स्ट्राइक करने वाले शशि थरूर पर कांग्रेस कोई कार्रवाई करेगी? क्या असम चुनाव में हिमंता बिस्वा और गौरव गोगोई के बीच ज़बरदस्त घमासान देखने को मिलने वाला है, ये सब जानने के लिए देखिए इस हफ्ते का नेतानगरी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement