'बीहड़ 2.0'. 'दी लल्लनटॉप' की एक और नई पेशकश. चंबल, जो बीहड़ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी कई कहानियां मशहूर हैं, जिसके किरदारों में फूलन देवी, पान सिंह तोमर, मान सिंह और निर्भय सिंह गुर्जर जैसे डकैत शामिल हैं. अब इन पर आपने फिल्में देखीं और उसी से इन किरदारों के बारे में अंदाजा लगाया. पर अब इस वीडियो में आप खुद डकैतों और प्रशासन से सच्ची कहानी सुनेंगे. इस डॉक्यूमेंट्री का कॉन्सेप्ट है ‘दी लल्लनटॉप’ के संपादक सौरभ द्विवेदी का. देखिए वीडियो.