इस बार दी लल्लनटॉप बैठकी में हमारे मेहमान हैं मुकेश तिवारी. इस दौरान सौरभ ने और न्यूजरूम के साथियों ने उनसे बहुत सारी बातें की. मुकेश तिवारी ने भी फिल्म चाइना गेट और गंगाजल में अपने रोल को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वसूली भाई के रोल के लिए उन्हें कैसे चुना गया था. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने NSD दिनों के बारे में बात की. और एक्टर्स आशुतोष राणा और कुमुद मिश्रा के किस्से सुनाएं. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.