The Lallantop
Logo

तारीख: वाईसरॉय लॉर्ड मेयो को मारकर कैदी शेर अली अफ़रीदी ने कौन सा बदला लिया था?

आज की तारीख़ का सम्बन्ध है भारत के चौथे वायसराय लॉर्ड मेयो की हत्या से.

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 8 फरवरी है और आज की तारीख़ का सम्बन्ध है भारत के चौथे वायसराय लॉर्ड मेयो की हत्या से. लॉर्ड मेयो का असली नाम रिचर्ड साउथवेल बर्क (Richard Southwell Bourke) था. मेयो एक अंगरेजी उपाधि हुआ करती थी. कार्यकाल भारत के चौथे वाइसराय के बतौर मेयो का कार्यकाल छोटा था. सिर्फ तीन साल का. साल 1869 से 1872 के दौरान. देखिए वीडियो.