आप 20 साल के हो गए हैं, या होने वाले हैं. और ड्राइविंग लाइसेंस चाहते हैं. तो बस,3-4चीज़ें चाहिए और आप Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एक फोटो, एड्रेस प्रूफ, एज प्रूफ़ और मेडिकल सर्टिफिकेट. अप्लाई करना आसान है. दिक्कत इसके बाद शुरू होती है. और ये दिक्कत इतनी व्यापक है कि आम आदमी इसे स्वाभाविक मान चुका है और ब्रोकर्स के आसरे हो चुका है. सालों से अलग-अलग शहरों के आरटीओ ऑफिस के बाहर लाइसेंस के आवेदकों की कतारें लगी हैं. Learner Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन से लेकर Permanent Driving Licence मिलने तक की पूरी व्यथा-कथा पर आज बात करेंगे. बताएंगे कि लर्निंग लाइसेंस की मियाद पूरी होने तक परमानेंट लाइसेंस क्यों नहीं मिल पाता, स्लॉट मिलने की दिक्कतें क्या हैं, सरकार लाइसेंसिंग प्रक्रिया को आसान क्यों नहीं बना रही वगैरह-वगैरह. देखिए वीडियो.
ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सारी दिक्कतों का सामाधान ये वीडियो है
कहीं और जाने की जरूरत नहींं पड़ेगी!
Advertisement
Advertisement
Advertisement