The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: नौसेना के पुराने जहाजों के साथ क्या किया जाता है?

बीते शनिवार 16 जुलाई की शाम आईएनएस सिन्धुध्वज (INS Sindhudhvaj) रिटायर हो गया.

Advertisement

बीते शनिवार 16 जुलाई की शाम आईएनएस सिन्धुध्वज (INS Sindhudhvaj) रिटायर हो गया. टेक्निकली कहें तो भारतीय नौसेना का ये जहाज डीकमिशन कर दिया गया. नौसेना की पनडुब्बी शाखा की एस्प्रिट डी कोर (esprit de corps) का प्रदर्शन करते हुए इस रिटायरमेंट (retirement) में सिन्धुध्वज के 15 कमिशनिंग अफसरों, कमोडोर एस पी सिंह (रिटायर्ड) और कमिशनिंग क्रू के 26 दिग्गजों ने भाग लिया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement