The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: अशोक चिन्ह में शेरों के पीछे हैं ये मैसेज!

चार शेरों, एक अशोक चक्र और चार अन्य पशुओं के इस खूबसूरत मिश्रण के बारे में हम स्कूल के दिनों से पढ़ते आए हैं.

Advertisement

11 जुलाई 2022. संसद से जुड़ी एक और एतिहासिक तारीख. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अशोक स्तंभ का अनावरण किया. चार शेरों, एक अशोक चक्र और चार अन्य पशुओं के इस खूबसूरत मिश्रण के बारे में हम स्कूल के दिनों से पढ़ते आए हैं. इस बार ख़ास बात ये है कि संसद की नई बिल्डिंग की छत पर इनस्टॉल किया गया ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ (National Emblem) काफी विशालकाय है. कांस्य से बना 6.5 मीटर लम्बा और वज़न 9500 किलो! इस महाकाय स्तंभ को एक स्टील की संरचना सहारा देती है, जिसका का वज़न 6500 किलो है. और जानने के लिए देखिए वीडियो. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement