तमिलनाडु विल्लुपुरम में वन्नियार समुदाय ने दलितों को धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया. वन्नियार समुदाय का दावा है कि धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर उनका खानदानी मंदिर है. समुदाय का दावा है कि इस मंदिर में पीढ़ियों से उनके समुदाय के द्वारा विशेष रूप से देवता की पूजा की जाती रही है. मंदिर में प्रवेश करने की दलितों की मांग तब और बढ़ गई जब 7 अप्रैल को वन्नियार समुदाय के कुछ लोगों ने दलित समुदाय को मंदिर में प्रार्थना करने से रोक दिया और उनसे मारपीट की. इस घटना के बाद अब इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
आरवम: तमिलनाडु में दलितों को रोका, मंदिर सील हुआ, सुरक्षा में 2000 पुलिस वाले क्यों लगे?
मंदिर में प्रवेश को लेकर दलित समुदाय के साथ मारपीट भी हुई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement