The Lallantop
Logo

तारीख: इस भारतीय फिल्म की वजह से सऊदी अरब में बवाल क्यों हो रहा है?

Aadujeevitham में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले एक्टर Al Balushi को निशाना बनाया जा रहा है. एक दूसरे एक्टर Akef Najem ने भी फिल्म में अपने रोल के लिए माफी माफी मांगी है.

सऊदी अरब में इन दिनों एक इंडियन मूवी की खूब चर्चा है. नाम आदुजीविथम- The Goat Life. कहा जा रहा है कि इस फिल्म सऊदी के लोगों को बेवजह बदनाम किया है. IMDB में फिल्म की रेटिंग वाले सेक्शन में जाएंगे तो फ़िल्टर बाय कंट्री करने पर आपको दिखाई देगा कि सऊदी अरब के 90 % दर्शकों ने फिल्म को 10 में से 1 रेटिंग दी है. इतना ही नहीं मिडिल ईस्ट के मुद्दे पर फोकस करने वाली न्यूज़ लाइन मैगज़ीन के अनुसार, सऊदी सोशल मीडिया में इन दिनों फिल्म के खिलाफ #GoatLifeDoesNotRepresentUs and #Saudi_Is_A_RedLine जैसे हैश टैग चल रहे हैं.  क्या है इस फिल्म से जुड़ा विवाद? क्या है पूरी कहानी? जानने के लिए देखें तारीख का ये पूरी एपिसोड.