The Lallantop

अंडरटेकर अब रिंग में नहीं उतरेंगे, बैसाखी के सहारे चल रहे हैं!

फैन दुखी हैं. और मेरे लिए तो WWE का मतलब ही अंडरटेकर था.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मार्क विलियम कैलावे को जानते हो? क्या? नहीं जानते! अरे वही जिन्हें 'द अमेरिकन एस' कहा जाता है. और डेड मैन भी. अब भी नहीं पहचाने, अरे भाई साहब हम अंडरटेकर की बात कर रहे हैं, जो वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) से जुड़े हैं. और जब रिंग में उतरते हैं, तो सामने वाला खिलाड़ी भी डरता है. लेकिन वो अब बैसाखी के सहारे चल रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है. और ऐसा कहने की वजह है वो फोटो, जो अंडरटेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस फोटो को देखकर कहा जा रहा है कि अब वो रिंग में नहीं उतर पाएंगे.
 
मेरे लिए तो WWE का मतलब ही अंडरटेकर था. जब टीवी पर रेसलिंग देखते थे. और टीवी स्क्रीन पर अंधेरा होता था. धुआं दिखाई देता है. तो सच्ची कह रिया हूं. मैं बेसाख्ता कह उठता था. ओ बेटे! अंडरटेकर आ गिया, अब तो धो डालेगा. अब अंडरटेकर काफी टाइम से गायब चल रहे हैं. उनकी कहीं कोई खबर नहीं थी. अब एक फोटो सामने आया, जिसमें वो बैसाखी के सहारे खड़े हुए हैं. उससे लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए. शायद अंडरटेकर चोटिल हो गए हैं, इस वजह से अब वो रिंग में नहीं आ पाएंगे. तो क्या वाकई उनका करियर ख़त्म हो गया है?
ये ही तस्वीर चर्चा की वजह बनी है.
ये ही तस्वीर चर्चा की वजह बनी है.

कहीं अंडरटेकर सही में तो चोटिल नहीं हो गए हैं?  नहीं. नहीं... ऐसा नहीं है. वो 'सूत्र' होते हैं न. जिसे कोई नहीं देख पाता और वो सब कुछ बता देते हैं. उन्हीं सूत्रों के हवाले से फ़ोर्ब्स का कहना है कि अंडरटेकर बस इस बैसाखी के साथ फोटो खिंचा रहे थे. उन्हें कोई चोट नहीं लगी है.
कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि अंडरटेकर इस वक़्त विंस मैकमैहन से गुस्सिया गए हैं, इस वजह से रैसलमेनिया-32 (खिताबी मुकाबला) के बाद से नहीं दिखे. अंडरटेकर के नाराज़ होने की जो वजह सामने आ रही थी, वो ये थी कि विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया-32 में अपने बेटे शेन मैकमैहन से हारने की बात कही थी, जिससे वो गुस्सिया गए और तब से ही वो WWE से नाराज़ हैं. और गायब हैं.
कुछ चर्चाएं ये भी हैं कि हो सकता है कि अंडरटेकर ने ये फोटो शेयर करके मजाक किया हो. हम तो ये ही दुआ करते हैं कि उन्होंने मजाक ही किया हो. नहीं तो ये खबर उनके फैन के लिए दुखद हो सकती है. ये खबर वैसे ही हो, जैसे कहा जाता है, 'कभी कभी आंखों देखी बात भी सच नहीं होती'
तो ये फोटो भी सच्चा न हो.

अंडरटेकर के फैन हो तो ये बातें भी जान लो

1965 में पैदा हुए WWE के प्रोफेशनल रेसलर अंडरटेकर अपने बेहद खतरनाक मूव्स के लिए जाने जाते हैं. WWE के 'रैसलमेनिया' इवेंट से अंडरटेकर का गहरा रिश्ता रहा है. क्योंकि इस इवेंट में वो सिर्फ एक मैच हारे हैं और 21 जीते हैं. अंडरटेकर को ब्रोक लेस्नर ने 2014 के रैसलमेनिया मैच में हराया था.
अंडरटेकर ने तीन ब्याह रचाए हैं. उनके 4 बच्चे भी हैं. अंडरटेकर ने पहली शादी 1990 में की थी, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ. दूसरी शादी हुई तो 2 बेटियां हुईं. दूसरी शादी 7 साल चली, जिसके बाद साल 2010 में अंडरटेकर ने तीसरी शादी कर ली. तीसरी बीवी से उन्हें एक और बेटी हुई.
अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में 750 से भी ज्यादा मुकाबले लड़े हैं. WWE में उन्होंने 100 से भी ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं.


ये भी पढ़ें

'जन गण मन' न हो तो कुश्ती के लिए मूड नहीं बनता था इस पहलवान का

हरियाणा की लड़कियां, कुश्ती नहीं लड़ेंगी तो जियेंगी कैसे?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement