हुआ यूं कि इंडिया खेल चुके और टीम में पेंशन पाने की उमर तक पहुंच चुके खब्बू स्पिनर सुनील जोशी की एक फ्लाइटेड गेंद पर अभिषेक नायर का दिल आ गया और वो कूद कर क्रीज़ से बाहर आ पहुंचे. गेंद टप्पे से पहले डिप कर गई और शॉट की टाइमिंग बिगड़ गई. लग रहा था कि गेंद फील्डरों के बीच गिरेगी, पर एक खिलाड़ी के अंदर सोया हुआ सुपरमैन जाग उठा था. वो दौड़ता हुआ लॉन्ग ऑन पर आया, और हवा में यूं तैर गया जैसे पांचवीं के किसी लड़के ने कागज का हवाई जहाज बनाकर हवा में छोड़ दिया हो. एक हाथ से कैच लिया और तुरंत उठकर गेंद को वापस इतनी ऊंचाई पर फेंक दिया कि आसमान में एक छेद हो गया. हां तो, उस शाम हर कोई यही पूछ रहा था, 'ये नया लौंडा कौन है?'
अभिषेक पचासा पूरा कर लिया और लगा कि मुंबई को पार लगा के ही मानेगा. लेकिन आगे जो हुआ उसने हर क्रिकेट फैन की जुबान पर ये सवाल रख दिया, 'ये नया लौंडा कौन है?'
उस मैच में मुंबई सिर्फ 6 रन से जीत पाई. फाइनल भले ही मुंबई ने जीता हो लेकिन वो सुपरमैन हर किसी की नजरों में आ गया था. और एक जरूरी बात तो बताना भूल गए. कर्नाटक की दूसरी इनिंग्स में भी उसने 144 रन बनाये थे, जिसमें 18 चौके शामिल थे.

Photo: Reuters
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया. पांचवां वन-डे. साल 2016. सीरीज के पिछले चार मैच इंडिया हार चुका है. 330 रन का पीछा करने उतरी इंडियन टीम को रोहित ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन 330 रन तो 330 रन होते हैं. एक छोटा झटका भी मैच को हिला देता है. लेकिन यहां भी ये सुपरमैन खड़ा था. गेंदें खेलीं 81. रन बनाए एक सौ चार. आखिर इंडिया को जीत का चखना चखा ही दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वन-डे से पहले 75 लिस्ट-ए मैचों में 5088 रन बना चुके मनीष पांडेय IPL के 77 मैचों में 1571 रन बना चुके हैं. IPL में सेंचुरी मारने वाले पहले भारतीय होने का तमगा भी इन्हें ही मिला है.इन दोनों ही केस में सुपरमैन कॉमन है. मनीष पांडेय. उत्तराखंड का रहने वाला. कर्नाटक का सीधे हाथ का बल्लेबाज जिसके साथ बेहतरीन फील्डिंग एकदम फ्री में आती है.
अब आते हैं इनकी मार्मिक कहानी पर. पहली IPL सेंचुरी ने इतना तो तय कर ही दिया था कि सैनिक बाप के सैनिक बेटे के सपने को मनीष को और ढोना नहीं होगा और वो अब क्रिकेट ही खेलेगा.
मनीष 2009 में सेंचुरी मारते हैं, नजरों में आते हैं, लेकिन इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है साल 2015 में.