The Lallantop

ब्लेड का डिज़ाइन ऐसा क्यों होता है?

मज़े के लिए नहीं. इसके पीछे लॉजिक है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ब्लेड क्यों बने? टूटे हुए दिल वाले प्रेमियों के लिए जिससे वो नस काट सकें. नहीं. ब्लेड बने शेव करने के लिए. शेव तो उस्तरे से भी होता था मगर जब मार्केट में रेजर आया तो उसे सेफ्टी रेजर कहा गया. क्योंकि इससे एक तो कटने का चांस कम हो गया. दूसरा खून से फैलने वाली बीमारियां जैसे HIV कंट्रोल हो सकें. अब अगर किसी संक्रमित आदमी पर चला उस्तरा आप पर चल गया और दोनों के खून मिक्स हो गए, तो आप फंस सकते हैं. rahul dravid सेफ्टी रेजर के साथ आया सेफ्टी ब्लेड. विल्किंसन की धार. याद है? याद है तो ये भी याद होगा कि ब्लेड में बीच में डिज़ाइन होती है. यानी ब्लेड बीच से कटा होता है. blade blade मालूम है ये डिज़ाइन क्यों होती है? आप कहोगे ताकि हम ब्लेड को बीच से तोड़कर उससे पेंसिल छील सकें. pencil दिल के खुश रखने को ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है. लेकिन ब्लेड के बीच में छेद इसलिए नहीं होता कि आप उसे बीच से तोड़ सकें. बल्कि इसलिए होता है क्योंकि जिलेट के फैंसी रेजर के पहले भी रेजर बनते थे. वो प्राचीन थे. उनमें ब्लेड लगाने के लिए उनका ढक्कन खोलकर ब्लेड फंसाना पड़ता था. या द्याखौ: तो अब इस खुशफ़हमी से बाहर आ जाओ कि तुम ब्लेड तोड़ सको इसलिए ब्लेड में छेद होते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement