
इसी पेंसिल से लड़के ने टीवी पर धूम मचा दिया था.
इस संजू का किरदार जिस लड़के ने निभाया था उसका नाम है किंशुक वैद्य. 12 साल के किंशुक इस सीरियल में काम करने से पहले दो फिल्मों में काम कर चुके थे. पहली थी 1999 में आई मराठी फिल्म 'धांगड़ धिंगा' और दूसरी थी 2000 में रिलीज़ हुई अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'राजू चाचा'. इन फिल्मों में उन्होंने छोटे सपोर्टिंग रोल्स किए थे. लेकिन 'शका लाका बूम बूम' में लीड रोल करने के बाद वो सीरियल उनकी पहचान बन गया. आप किंशुक के बिना 'शका लाका बूम बूम' इमैजिन ही नहीं सकते.

शका लाका बूम बूम.
ये शो इतना बड़ा हिट हो गया कि इसके मेकर्स ने इसके चार सीज़न बनाए. इन चार सीज़न में कुल 491 एपिसोड टीवी पर दिखाए गए थे. कई ऐसे कलाकारों ने इसमें काम किया, जो आज के समय में या तो टीवी स्टार हैं या फिल्म स्टार. इस सीरियल में हंसिका मोटवानी ने भी काम किया था, जो साउथ की सक्सेसफुल हीरोइनों में से एक मानी जाती हैं. इसके अलावा 'सोन परी' फेम तन्वी हेगड़े भी इसके कुछ एपिसोड्स में दिखी थीं. रोमित राज और जेनिफर विंगेट जैसे टीवी के जाने-माने सितारों ने इसमें काम किया था. इस सीरियल को लिखा और डायरेक्ट किया था विजय कृष्ण आचार्य ने. ये वही विक्टर आचार्य हैं, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' डायरेक्ट की थी. आमिर-अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भी विक्टर ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

'शका लाका बूम बूम' में रोमित राज और जेनिफर विंगेट. दूसरी तस्वीर में तब चाइल्ड एक्टर रहीं हंसिका मोटवानी.
2004 में 'शका लाका बूम बूम' के खत्म होने के बाद किंशुक ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने लगे. इस दौरान भी उन्हें बहुत सारे ऑफर भी मिले लेकिन वो कुछ अलग करना चाहते थे. 12 साल बाद 2016 वो फिर से टीवी पर लौटे. उनका कमबैक शो रहा सोनी टीवी पर आने वाला डेली सोप 'एक रिश्ता साझेदारी का'. इसमें उन्होंने आर्यन नाम के एक लड़के का लीड रोल प्ले किया. इसके बाद से उनका एक्टिंग सफर बदस्तूर ज़ारी है. 2018 में वो एमटीवी के शो 'लव फॉर दी रन' में दिखाई दिए. आज कल वो ज़ी टीवी पर आने वाले सीरियल 'वो अपना सा' में काम कर रहे हैं.

आजकल ऐसा दिखता है 'शका लाका बूम बूम' वाला संजू.
ये भी पढ़ें:
पारले-जी बिस्कुट के कवर पर नज़र आने वाली बच्ची कौन है और आजकल क्या कर रही है?
‘छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे’ वाला बच्चा कहां है और क्या कर रहा है?
‘सोन परी’ वाली फ्रूटी आज-कल कहां है और क्या कर रही है?
'तुस्सी जा रहे हो?' वाला बच्चा आजकल कहां है और क्या कर रहा है?
वीडियो देखें: सलमान, आमिर और अक्षय के साथ काम कर चुका ये बच्चा अब हीरो बन गया है
undefined