
'सोन परी' में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली तन्वी अब ऐसी दिखती हैं.
'सोन परी' में फ्रूटी का रोल किया था तन्वी हेगड़े ने. तन्वी ने अपना करियर महज़ तीन साल की उम्र में शुरू किया था. जब वो रसना बेबी कॉन्टेस्ट की विनर रही थीं. इसके बाद उन्होंने इसी कंपनी के लिए एक कैंपेन भी किया था. कुछ सालों बाद वो मशहूर टीवी सीरियल 'सोन परी' में फ्रूटी के किरदार में आईं. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इसके अलावा उन्होंने 'शाका लाका बूम बूम' के कुछ एपिसोड में भी काम किया. वो अपने पूरे करियर में तकरीबन 150 से ज़्यादा ऐड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

रसना वाले अपने पहले ऐड और सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' के एक सीन मेें तन्वी हेगड़े.
'सोन परी' के साथ ही टीवी की इस सक्सेसफुल चाइल्ड आर्टिस्ट को फिल्मों में भी काम मिलने लगा. पहली बार मौका मिला साल 2000 में आई फिल्म 'गज गामिनी' में. इसे मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन ने अपनी पसंदीदा हीरोइन माधुरी दीक्षित के साथ बनाई थी. हुसैन 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी को देखकर उनके दीवाने हो गए थे. कहा जाता है कि वो फिल्म उन्होंने 100 से भी ज़्यादा बार देखी थी. सिर्फ माधुरी के लिए. उनके इसी दीवानेपन का नतीजा रही इस फिल्म में तन्वी ने बेबी शकुंतला का किरदार निभाया था. उसके बाद उन्हें 'चैंपियन' (2000), 'विरुद्ध' (2005) और 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' (2005) जैसी हिंदी फिल्मों में देखा जा चुका है. आखिरी बार वो 2016 में आई मराठी फिल्म 'अथांग' में नज़र आई थीं.

फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' के एक सीन में तन्वी (बाएं). आजकल ऐसी दिखती हैं.
ये भी पढ़ें:
'दीवार' में अमिताभ के इस सीन के डायलॉग सलीम-जावेद ने लिखे ही नहीं थे
वो डायरेक्टर जिसने एक सुपरस्टार के साथ बिना इंटरवल और गाने के फिल्म बना दी
इस फिल्म की शूटिंग में अमिताभ शत्रुघ्न सिन्हा को तब तक मारते रहे जब तक शशि कपूर ने नहीं रोका
जब जावेद अख़्तर को शबाना से प्यार हुआ तो उनकी पहली पत्नी का जवाब रुला देने वाला था
‘करण अर्जुन’ के 5 मजेदार किस्से जो आप नहीं जानते होंगे
वीडियो देेखें: सलमान, आमिर और अक्षय के साथ काम कर चुका ये बच्चा अब हीरो बन गया है