1996 की बात बताते हैं. पहलाज ने फिल्म 'दिल तेरा दीवाना' प्रोड्यूस की थी. सैफ अली खान हीरो और ट्विंकल खन्ना हीरोइन थीं. लेकिन सेंसर बोर्ड ने रोक ली. कहा कि तभी पास होगी जब फिल्म में छह कट लगेंगे और एक गाने से कुछ दृश्य हटाए जाएंगे, या दोबारा शूट होंगे. पहलाज ने तब इस बात के लिए चिल्ला-चिल्ला कर गला सुजा लिया था. उन्होंने कहा था, "मेरी फिल्म के गाने में ठुमके इन लोगों (सेंसर बोर्ड) को वल्गर लगते हैं, पर दूसरों के न ठुमके दिखते हैं, न न्यूड सीन. इन्हें एक कामुक गाना बनाकर दे दूं तो अभी पास कर देंगे."
फिल्म में कुछ दृश्यों में सेंसर बोर्ड को टि्वंकल खन्ना के कपड़े 'डीसेंट' नहीं लगे थे. खासकर उनके शॉर्ट्स. पहलाज आज खुद सब फिल्ममेकर्स को एेसा ही बोलते हैं लेकिन तब बात अपनी फिल्म की थी तो सेंसर को ये जवाब दिया, "इन 18वीं सदी के लोगों को कोई बताए कि ये साइकलिंग शॉर्ट्स हैं. ट्विंकल ने तो उनके ऊपर स्कर्ट भी पहना था. अब क्या ये लोग टीवी पर विमेन्स टेनिस दिखाना भी बंद करवाएंगे? इन्होंने केतन मेहता की फिल्म (माया मेमसाब) में न्यूड सीन पास कर दिया और हमारे स्कर्ट में भी आपत्ति है."
पहलाज की आर्टिस्टिक अभिव्यक्ति.
'दिल तेरा दीवाना' के इस गाने में ट्विंकल ने स्कर्ट पहना हैः
https://www.youtube.com/watch?v=zx2jNlsLvjA
सेंसर बोर्ड की बातों को तब पहलाज ने मूर्खतापूर्ण और हास्यास्पद कहा था! और सेंसर के काम करने के तरीके पर सवाल किया था. आज वही शिकायत उन्हें लेकर हिंदी फिल्मों के कई प्रमुख निर्देशकों को है. तब पहलाज ने कहा था, "सेंसर बोर्ड में एक मेंबर ऐसा है जिसे deep lip kiss पर आपत्ति नहीं है, तो एक ऐसा जो flying kiss भी नहीं देख सकता. ऐसे में सेंसर बोर्ड में काम कैसे हो सकता है? सेंसर बोर्ड कुछ लोगों की पसंद-नापसंद से कैसे चलाया जाएगा?"
पहलाज आज अपनी ही कही उन बातों को भूलकर डिक्टेटर बन गए हैं. आज 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' जैसी दुनिया भर में सम्मानित फिल्म को उन्होंने रोक लिया. तब अपनी कलात्मक आजादी और अभिव्यक्ति को लेकर गला फाड़ते थे और आज बाकियों की अभिव्यक्ति को खा रहे हैं.
* 1996 में इतनी पंचायत के बाद भी पहलाज ने अपनी फिल्म को लेकर किया कुछ नहीं था. रिलीज़ में देरी नहीं चाहते थे इसलिए चुपचाप कट लगवाकर 'दिल तेरा दीवाना' का यू सर्टिफिकेट ले लिया था.
ये भी पढ़ेंः
पहलाज निहलानी बहुत गुस्से में हैं, क्योंकि एक फिल्म को सेंसर कर दिया गया है