The Lallantop

बंगाल चुनाव: TMC नेता ने कहा- मुस्लिम एक हो जाएं तो चार पाकिस्तान बना सकते हैं

ये भी कहा- फिर 70 फीसदी आबादी वाले कहां जाएंगे

post-main-image
चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट)
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर गुरुवार 25 मार्च की शाम थम गया. अब 27 मार्च को बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. लेकिन उससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता शेख आलम का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में उन्होंने विवादित बयान दे दिया है. शेख आलम ने कहा कि अगर मुस्लिम एक हो जाएं तो चार पाकिस्तान बनाए जा सकते हैं. एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम ने कहा,
'हम महज 30 प्रतिशत हैं और वे 70 फीसदी. 70 फीसदी के समर्थन से वे सत्‍ता में आएंगे. उन्‍हें शर्मिंदा होना चाहिए. यदि हमारी मुस्लिम आबादी एक हो जाए तो हम चार नए पाकिस्‍तान बना सकते हैं. फिर ये 70 फीसदी की आबादी कहां जाएगी?'
खबरों के मुताबिक, ममता बनर्जी की पार्टी के नेता ने ये बयान बुधवार 24 मार्च को एक कार्यक्रम के दौरान दिया. इसका वीडियो सामने आते ही बंगाल में सत्तारूढ़ TMC की मुख्य प्रतिद्वंद्वी BJP को मौका मिल गया. उसने बयान को लेकर ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं. BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया,
'बीरभूम के TMC नेता शेख आलम ने बासा पाड़ा, नानूर में भाषण देते हुए कहा कि अगर भारत में 30% मुस्लिम एक साथ आते हैं तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं. वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं. क्या वह इसका समर्थन करती हैं? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?'
अमित मालवीयन ने एक और ट्वीट में लिखा,
'पिछले 10 वर्षों में ममता बनर्जी की बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति के कारण शेख आलम जैसे TMC नेताओं ने 4 पाकिस्तान के सपने देखने की हिम्मत की है. उन्होंने बंगाल में बहुसंख्यक समुदाय को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया है. जहां उन्हें दुर्गा विसर्जन के लिए भी अदालत की मंजूरी लेनी पड़ती है.'
शेख आलम के बयान पर BJP के दूसरे नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आलम के विवादित बयान वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा,
'वाह ममता जी, वोट प्राप्त करने के लिए क्या हो रहा है पश्चिम बंगाल में.'
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होने के बाद बाकी सीटों पर 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.