The Lallantop

कौन हैं कनिष्क कटारिया, जिन्होंने सिविल सर्विसेज़ 2018 टॉप किया है

एक सिविल सर्वेंट के बेटे के अलावा बहुत कुछ हैं कनिष्क.

Advertisement
post-main-image
कनिष्क दसवीं से लेकर बारहवीं तक टॉपर रहे हैं लेकिन उन्हें यूपीएससी टॉप करने की उम्मीद नहीं थी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 2018 सिविल सर्विस इग्ज़ाम का फाइनल रिजल्ट आया है. इस इग्ज़ाम को टॉप किया है कनिष्क कटारिया ने. देश की सबसे सम्मानित परीक्षा में टॉप करना कोई आम बात तो होती नहीं है. इसलिए रिजल्ट देखने के बाद कनिष्क और उनके घरवाले इमोशनल हो गए थे. कनिष्क राजस्थान के जयपुर से हैं. सिविल सर्विसेज़ में ये उनका पहला अटेम्प्ट था. बीबीसी ने कनिष्क के साथ बातचीत
की है, जिसमें कनिष्क ने अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें शेयर की हैं, जो हम आपको नीचे पढ़वा रहे हैं.
आईएएस बनने से पहल साउथ कोरिया में नौकरी कर चुके हैं
कनिष्क शुरुआत से पढ़ने-लिखने वाले बच्चों में से थे. उनके दसवीं और बारहवीं दोनों ही परीक्षा में 90 फिसदी से ज़्यादा मार्क्स रहे थे. आईआईटी के जॉइंट एंट्रेंस इग्ज़ाम (JEE) में ऑल इंडिया रैंक 44 रहा था. इसकी बदौलत उनका एडमिशन आईआईटी बॉम्बे में हो गया. यहां से कनिष्क ने कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया. यहां से पासआउट होने के बाद वो अपनी लाइफ को थोड़ा एक्सप्लोर करना चाहते थे. इसलिए पहले साउथ कोरिया में डेढ़ साल नौकरी की. इंडिया लौटने के बाद बेंगलुरु में एक साल तक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में नौकरी की. यहां इन्हें इंडिया और विदेशों के बीच सिस्टम में अंतर दिखना शुरू हुआ. उन्हे लगा अगर इस सिस्टम को बदलना है, तो सिस्टम में घुसना पड़ेगा.
पढ़ाई-लिखाई को प्लान कैसे किया था?
कनिष्क ने बताया कि उनकी पढ़ाई करने का कोई खास पैटर्न नहीं था. उनके दोस्तों ने कुछ प्लानिंग की थी, जिसे कनिष्क भी अपने हिसाब से तोड़-मरोड़कर फॉलो करते थे. शुरुआत में बेसिक आइडिया वगैरह समझने के लिए उन्होंने दिल्ली में आईएएस कोचिंग जॉइन की. लेकिन मार्च, 2018 से वो सेल्फ स्टडी ही कर रहे हैं. आम तौर पर वो पढ़ाई को 8-10 घंटे का समय देते थे. लेकिन जैसे-जैसे मेंस का पेपर नज़दीक आने लगा, प्रेशर बढ़ने लगा. इसके बाद समय सीमा बढ़कर हो गई 14-15 घंटे प्रतिदिन.
रिजल्ट आने के बाद पापा के हाथ से मिठाई खाते कनिष्क कटारिया.
रिजल्ट आने के बाद पापा के हाथ से मिठाई खाते कनिष्क कटारिया.

पापा की वजह से सिविल सर्विसेज़ में आए
कनिष्क के पापा, जो खुद ही सिविल सर्विसेज़ में हैं, वो चाहते थे कि उनका बेटा भी सिविल सर्विसेज़ की तैयारी करे. सो कनिष्क ने शुरू कर दिया. इसी का नतीजा है कि आज उन्होंने इंडिया की सबसे बड़ी परीक्षा में टॉप किया है. कनिष्क की एक बहन भी हैं, जो डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं और मां होममेकर हैं. कनिष्क को क्रिकेट और फुटबॉल देखना पसंद है. वो सचिन तेंडुलकर को अपना ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर और करंट लॉट से विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताते हैं.

लल्लनटॉप की ओर से कनिष्क को उनकी इस सफलता के लिए टोकरा भर बधाई :)

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement



वीडियो देखें: क्या IAS के लिए इंटरव्यू में वैसे ही सवाल पूछे जाते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं?

Advertisement
Advertisement
Advertisement